Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Iran ने iPhone  के नये मॉडल के आयात पर पिछले साल से लगी पाबंदी हटायी

तेहरान: आईफोन के नये मॉडल के आयात पर लगी पाबंदी ईरानी प्रशासन ने हटा ली है, जिससे ईरान के लोग अब शीघ्र ही इनका उपयोग कर पाएंगे। अमेरिकी मोबाइल कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईफोन के नये मॉडल पर 2023 से पाबंदी लगी हुई थी लेकिन अब, ईरान के दूरसंचार मंत्री सतार हाशमी ने कहा कि प्रशासन नये मॉडल के पंजीकरण को अनुमति दे रहा है।

हाशमी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ईरानी बाजार में आईफोन के नये मॉडल पंजीकृत करने की समस्या ‘सुलझ गयी’ है और ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इस सिलसिले में संचार मंत्रलय के प्रयासों का समर्थन किया है। हाशमी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि आयात संबंधी उपायों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

वर्ष 2023 के प्रतिबंध के बाद, आईफोन 13 और पुराने संस्करणों को अभी भी आयात किया जा सकता है।  हालांकि, प्रतिबंध लागू रहने के दौरान, ईरान में लाया गया आईफोन 14, 15 या इससे नया मॉडल एक महीने के बाद, ईरान सरकार-नियंत्रित मोबाइल फोन नेटवर्क पर काम करना बंद कर देता था क्योंकि पर्यटकों को देश में एक महीने रूकने की ही अनुमति है।

Exit mobile version