Iraq : सुरक्षाबलों ने IS के ठिकानों पर किए हवाई हमले, 10 आतंकवादी हुए ढेर

बगदादः इराकी विमानों ने पूर्वी प्रांत दियाला में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो ठिकानों पर बमबारी की। हमले में करीब 10 आतंकवादियों की मौत हो गई। यह जानकारी इराकी सेना ने दी। इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया ऑफिस की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर इराकी.

बगदादः इराकी विमानों ने पूर्वी प्रांत दियाला में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो ठिकानों पर बमबारी की। हमले में करीब 10 आतंकवादियों की मौत हो गई। यह जानकारी इराकी सेना ने दी। इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया ऑफिस की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर इराकी युद्धक विमानों ने राजधानी बगदाद से करीब 175 किलोमीटर दूर कारा-टप्पा शहर के पास नारिन इलाके में आईएस के दो ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीनों में इराकी सुरक्षा बलों ने चरमपंथी उग्रवादियों की तीव्र गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए उनके खिलाफ अभियान चलाए थे। 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हो रहा हैं। हालांकि आईएस आतंकी अब भी कुछ शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ों में छिपकर आतंकवादी कार्रवाइयों को अंजाम देते रहते हैं।

 

 

- विज्ञापन -

Latest News