इस्लामाबादः अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। इस हमले में उत्तरी बल्ख प्रांत के गवर्नर और दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में बृहस्पतिवार को हुए हमले में गवर्नर दाऊद मुजमल समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। इस्लामिक स्टेट ने बृहस्पतिवार देर रात हमले की जिम्मेदारी ली और हमलावर का नाम अब्दुल हक अल-खुरासानी बताया।
इस आतंकवादी समूह ने अगस्त 2021 में तालिबान के फिर से सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं। तालिबान के गश्ती दल और अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग उसके निशाने पर रहे हैं। हाल के महीनों में तालिबान ने आईएस पर शिकंजा कसा है। पिछले महीने सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आईएस के कुछ सदस्य मारे गए हैं। तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि तालिबान बलों ने छापेमारी के दौरान हमलों की साजिश रच रहे विदेशी नागरिकों सहित आईएस के सदस्यों को भी हिरासत में लिया है।