Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजरायल ने गाजा पर फिर बरसाए बम, 9 की हुई मौत, कई अन्य घायल

गाजा: गाजा पट्टी पर इजरायली गोलाबारी में नौ लोग मारे गए हैं। यह जानकारी फिलिस्तीनी सूत्रों ने दी। गाजा में नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने शनिवार की सुबह अल-शती शरणार्थी शिविर के पश्चिम में फिलिस्तीनियों की एक सभा को निशाना बनाया।

बसल ने बताया कि हमले में सात लोग मारे गए और कुछ अन्य घायल हो गए, जिन्हें गाजा सिटी के बैपटिस्ट अस्पताल ले जाया गया। बसल के अनुसार, मध्य गाजा में अल-तामिन स्कूल के निकट एक घर पर भी बम बरसाए गए। यहां से बाद में चिकित्साकर्मियों को एक शव और कई घायल मिले। इस बीच, समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दक्षिणी गाजा के राफा में चिकित्सकों ने बताया कि शहर के उत्तर में खिरबेट अल-अदस इलाके में एक इजरायली ड्रोन द्वारा एक फिलिस्तीनी की हत्या कर दी गई।

स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली सेना सुबह से ही राफा के पूर्व में अल-जनीना इलाके में आवासीय इमारतों को उड़ा रही है। हालांकि इजरायली सेना ने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है। शनिवार को ही, उत्तरी गाजा के बेत लाहिया स्थित कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक हुसैन अबू सफिया ने भी अस्पताल के अंदर की स्थिति की गंभीरता के बारे में चेतावनी दी।

अबू सफिया ने कहा, ‘शुक्रवार को अस्पताल की तीसरी मंजिल और दरवाजों पर बम गिरे। सौभाग्य से, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, इससे घायलों और बच्चों में दहशत और डर पैदा हो गया।‘उन्होंने कहा, ‘अब तक, हमें आवश्यक बिजली, पानी और ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं मिली है।‘

अबू सफिया ने कहा कि इजरायली सेना ‘सभी आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति के प्रवेश की अनुमति देने के लिए सहमत नहीं हुई है और चिकित्सा कर्मचारियों को प्रवेश करने से रोका गया है।‘ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से उत्तरी गाजा में घायलों और बीमार लोगों को सेवाएं देना जारी रखने के लिए चिकित्सा आपूर्ति शल्य चिकित्सा उपकरण और चिकित्सा सहित मानवीय सहायता के तेजी से प्रवेश की सुविधा प्रदान करने की अपील की।

बता दें कि इजरायल 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा के माध्यम से हमास के हमले का बदला लेने के लिए गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले कर रहा है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 45,227 हो गई है।

Exit mobile version