Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lebanon में Israel ने किए हवाई हमले, 9 की मौत

बेरूतः लेबनान के सैन्य और चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में चार इजरायली हवाई हमलों में नौ लोग मारे गए। लेबनान-इजराइल सीमा पर छह सप्ताह से अधिक समय से टकराव तेज हो गया है। नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी लेबनान के चाइतियाह गांव में चार लोगों की मौत हो गई। उनके चार पहिया वाहन पर इजराइली ड्रोन द्वारा हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल से हमला किया गया था। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एल्नाश्र समाचार वेबसाइट के अनुसार मृतकों की पहचान हमास के तीन सदस्यों और लेबनान में अल-कसम ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर के रूप में की गई है।

सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि दक्षिणपूर्वी लेबनान के खियाम गांव में हिजबुल्लाह केंद्र पर इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्लाह का एक सदस्य मारा गया। इससे पहले मंगलवार सुबह, स्थानीय मीडिया ने बताया कि इजराइली ड्रोन ने लेबनान के दक्षिणी गांव तायर हरफा पर हमला किया। इसमें स्थानीय टीवी चैनल अल-मायादीन के पत्रकार फराह उमर और फोटोग्राफर रबीह अल-मामारी और हुसैन अकिल नामक नागरिक की मौत हो गई, जबकि काफर गांव पर हमले में 80 साल की महिला की मौत हो गई।

लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह द्वारा सोमवार को इजराइल पर हमास के हमलों के समर्थन में 8 अक्टूबर को शेबा फार्म्स की ओर दर्जनों रॉकेट दागे जाने के बाद छह सप्ताह से अधिक समय से लेबनान-इजराइल सीमा पर तनाव बढ़ गया है।

Exit mobile version