Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Israel ने 2022 में वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में 953 फिलिस्तीनी घरों को किया ध्वस्त

रामल्लाहः यूरोपीय संघ (ईयू) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल के अधिकारियों ने 2022 में वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में 953 फिलिस्तीनी घरों को ध्वस्त कर दिया, जो सात वर्षो में सबसे अधिक संख्या है। फिलिस्तीनी क्षेत्रों में यूरोपीय संघ मिशन द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ध्वस्त इमारतों में से 80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र सी में स्थित हैं और विध्वंस के चलते 28,446 लोग विस्थापित और प्रभावित हुए हैं।’’ रिपोर्ट में बताया गया, हैं कि ‘‘बिना परमिट के निर्माण के बहाने विध्वंस किया गया, जो कि फिलिस्तीनियों के लिए एरिया सी और पूर्वी यरुशलम में प्राप्त करना लगभग असंभव है।’’

इसमें कहा गया है कि विध्वंस में ‘दंडात्मक’ आधार पर ‘ए’ और ‘बी’ के रूप में वर्गीकृत क्षेत्रों में इमारतें भी शामिल हैं। 1990 के दशक में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हुए ओस्लो समझौते ने वेस्ट बैंक को तीन क्षेत्रों- क्षेत्र ए, बी और सी में वर्गीकृत किया। क्षेत्र ए फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के पूर्ण नियंत्रण में है, क्षेत्र बी संयुक्त रूप से पीए और इजराइल द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जबकि क्षेत्र सी पूर्ण इजराइली सुरक्षा नियंत्रण में है।

यूरोपीय संघ की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘ध्वस्त इमारतों में से 101 को यूरोपीय संघ या उसके सदस्य राज्यों द्वारा 337,000 यूरो के मूल्य पर वित्त पोषित किया गया था।’ इजरायल के अनुरोध पर पूर्वी यरुशलम में उनके मालिकों द्वारा ध्वस्त इमारतों की संख्या में 2021 में 34 प्रतिशत से 2022 में 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इजरायल के अधिकारियों ने यूरोपीय संघ की रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Exit mobile version