Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Israel-Hezbollah War : इजरायल ने नसरल्लाह को मारने के लिए लेबनान पर 80 से ज्यादा बम गिराए

यरूशलम: इजरायली विमान ने लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को मारने के लिए लेबनान में कुछ मिनटों में ही 80 से ज्यादा बम गिराए। न्यूयॉर्क टाइम्स ने दो वरिष्ठ इजरायली सैन्य अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। इजरायली सेना द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में नसरल्लाह की हत्या के दिन लेबनान पर हमला करने के लिए विमान को उड़ान भरते हुए दिखाया गया है।

अखबार ने कम से कम पंद्रह 2,000 पाउंड के बंकर बस्टर बम बीएलयू-109 की गिनती की है। जानकारी के अनुसार बेरूत के दक्षिणी उपनगर पर हमले के परिणामस्वरूप, इजरायली विमानों ने कम से कम सात मंजिल ऊंची चार अपार्टमेंट इमारतों को नष्ट कर दिया। इससे पहले हिजबुल्लाह ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर पर इजरायली हवाई हमले के परिणामस्वरूप अपने महासचिव हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की थी।

इजरायली वायुसेना पिछले हफ्ते से लेबनान के विभिन्न इलाकों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले कर रही है। बेरूत में कई सटीक हवाई हमले भी दर्ज किए गए, जिसके परिणामस्वरूप उच्च रैंकिंग वाले हिजबुल्लाह कमांडरों का सफाया हो गया। इज़रायली सेना ने आज तक कई हज़ार हिज़्बुल्लाह ठिकानों पर हमले की सूचना दी है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि 2006 में दूसरे लेबनान युद्ध के बाद से इज़रायल ने हिज़्बुल्लाह पर इतनी तीव्रता से हमला नहीं किया है।

Exit mobile version