Israel Hezbollah War : लेबनान के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को इजरायल की ओर से किये गये हवाई हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए और 32 अन्य घायल हो गए।
लेबनान की एक समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। माउंट लेबनान के चौफ जिले के बारजा में एक आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बना कर किए गए इजरायली हवाई हमले में 15 लोग मारे गए है। नागरिक सुरक्षा दल अभी भी मलबे के नीचे हताहतों की तलाश कर रहे हैं।
वहीं बालबेक में तालिया की नगर पालिका, बालबेक-हर्मेल गवर्नरेट, साथ ही दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के कस्बों और गांवों पर इजरायली हमलों के कारण कई लोग हताहत हुए। इसके अलावा लेबनान और सीरिया के बीच मस्ना-जदीदत याबूस सीमा क्रॉसिंग पर एक पिकअप ट्रक को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है।
इस बीच हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने कब्जे वाले गोलान में इजरायल की 810वीं हरमोन ब्रिगेड के मुख्यालय माले गोलानी बैरक पर रॉकेटों से हमला किया। कई इजरायली शहरों में इजरायली बलों पर भी रॉकेटों से हमला किया।
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रलय के अनुसार, 08 अक्टूबर, 2023 को इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष की शुरुआत के बाद से लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों से मरने वालों की संख्या 3,013 तक पहुंच गई है, जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 13,553 हो गई है।
इजरायल लगातार हिजबुल्लाह और हमास के खात्मे के लिए गाजा और लेबनान पर हमले कर रहा है। हिजबुल्लाह भी ईरान की सहायता से इजरायल पर हमलावर है। इन हमलो में अब तक बहुत लोग मारे जा चुके है तो बड़ी संख्या में लोग घायल है।