Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजरायल ने यमन पर हवाई हमले शुरू किये -Benjamin Netanyahu

Israeli airstrike : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यमन की राजधानी सना और हुदैदाह प्रांत पर हमले के साथ इजरायल अभी शुरुआत की है। एक स्थानीय सरकारी सूत्र ने गुरुवार को बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने यमनी आंदोलन अंसार अल्लाह, जिसे हूती के नाम से भी जाना जाता है, द्वारा नियंत्रित यमनी राजधानी सना पर छह हवाई हमले किए और हवाई अड्डे को भारी नुकसान पहुंचा है।

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बाद में हमले की पुष्टि की, जिसमें हवाई अड्डे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधिमंडल के विमान से कुछ ही फीट की दूरी पर स्थित इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। फिलहाल मरने वालों की संख्या 6 है और 40 घायल हैं। नेतन्याहू के हवाले से कहा ‘‘हम अभी उनके साथ शुरुआत कर रहे हैं.. हम उन्हें इन दिनों, आज और किसी भी दिन (इजरायल पर हमला करने की) अनुमति नहीं देंगे। जब तक वे सीख नहीं लेते तब तक हम उन पर अंतिम प्रहार करेंगे।

जैसा कि मैंने कहा, हमास ने सीख लिया , हिज़्बुल्लाह ने सीखा, और सीरिया ने सीखा। हूती भी सीखेंगे। पिछले हफ्ते, उत्तरी यमन पर शासन करने वाले हूती ने जिन्हें अंसार अल्लाह के नाम से भी जाना जाता है, ने इज़रायल को उसके किसी भी हमले का आनुपातिक जवाब देने की धमकी दी थी। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या साड़ी ने कहा कि गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजरायल के चल रहे अपराधों से इराक में इस्लामी प्रतिरोध के साथ ‘‘अधिक हमले’’ और संयुक्त अभियान को बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version