Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजराइल ने कहा, संघर्ष विराम के दौरान हमास नेताओं को कोई छूट नहीं

तेल अवीव: हमास और इजराइल के बीच चार दिवसीय युद्धविराम जारी है। बंधकों के दो समूहों को शुक्रवार और शनिवार को रिहा किया गया है। इजराइली सरकार ने अपनी खुफिया एजेंसी मोसाद को हमास के वरिष्ठ नेताओं की हत्या करने का आदेश दिया है।इजराइल सरकार के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि कतर और मिस्र के मध्यस्थों को कोई आश्वासन नहीं दिया गया कि युद्धविराम के दौरान और उसके बाद भी हमास के नेताओं को कोई छूट मिलेगी।

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मीडियाकर्मयिों को स्पष्ट रूप से बताया कि हमास के वरिष्ठ नेता, इस्माइल हनीयेह, खालिद मशाल, याह्या सिनवार और मोहम्मद दीफ अंतिम दिन गिन रहे हैं और वे जल्द ही मारे जाएंगे, भले ही वे दुनिया के किसी भी कोने में छुपे हों।हालांकि, इजराइल सरकार के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर को पुष्टि की है कि इन नेताओं को उसकी धरती पर नहीं मारा जाएगा, कतर मध्यस्थता वार्ता में प्रवेश के लिए एक आश्वासन चाहता है।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इजराइल खलील अल-हया को भी निशाना बना रहा है, जो हमास के पोलित ब्यूरो का सदस्य है और याह्या सिनवार और मोहम्मद दीफ के बाद सैन्य अभियानों में दूसरे स्थान पर है। 7 अक्टूबर के नरसंहार और दक्षिणी इजÞराइल में तबाही के लिए जिम्मेदार यही दो व्यक्ति हैं।युद्धविराम के तीसरे दिन में प्रवेश के साथ, सवाल यह है कि क्या इजराइल युद्धविराम के विस्तार के लिए सहमत होगा या सोमवार के बाद सैन्य जमीनी हमले फिर से शुरू होंगे?जानकारी रखने वाले इजराइल के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि दोनों पक्ष संघर्ष विराम को कुछ और दिनों के लिए बढ़ाने और लोगों को रिहा करने पर सहमत हुए हैं।

Exit mobile version