Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Israel ने Lebanon को बनाया निशाना, महिलाओं और मासूम बच्चों किए भीषण हवाई हमले, 23 सीरियाई शरणार्थियों की मौत

दमिश्क: लेबनान के यूनीन क्षेत्र पर हवाई हमले में तेईस सीरियाई शरणार्थी मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे है। सीरियाई विदेश मंत्रलय ने कहा कि गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रलय ने एक बयान में कहा कि हवाई हमला कुछ ही घंटे पहले शुरू किया गया था जब इजरायली बलों ने लेबनान और सीरिया के बीच मटरबाह सीमा पर हमला किया था, जिसमें हसा से भाग रहे कई शरणार्थी घायल हो गए थे।

बयान में इज़रायल पर सुरक्षा की मांग कर रहे शरणार्थियों सहित निदरेष नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया गया। इसने अंतर्राष्ट्रीय कानून, मानवीय कानून और मानवाधिकारों के लिए इज़रायल की ‘‘घोर उपेक्षा’’ की निंदा करते हुए कहा कि इज़रायल की हरकतें मानव जीवन के प्रति उसकी लंबे समय से चली आ रही उदासीनता को दर्शाती हैं। मंत्रलय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अंतरराष्ट्रीय कानून के बार-बार उल्लंघन के लिए इज़रायल को जवाबदेह ठहराने और क्षेत्र में ¨हसा को और बढ़ने से रोकने का आग्रह किया।

Exit mobile version