Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजरायली सेना का दावा, रफा में नहीं है Hamas नेता Yahya Al Sinwar

तेल अवीव : इजरायली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमास नेता याह्या अल-सिनवार दक्षिणी गाजा के रफा में नहीं है। ताजा खुफिया अनुमान के अनुसार, माना जा रहा था कि हमास नेता रफा से लगभग आठ किलोमीटर उत्तर में खान यूनिस क्षेत्र में सुरंगों में छिपा हुआ है। एक महीने पहले इजरायल की सेना खान यूनिस से हट गई थी। हफ्ते की शुरुआत में, यह रफा के पूर्वी बाहरी इलाके की ओर बढ़ा।

इजरायल ने अल-सिनवार और उसके डिप्टी मोहम्मद डेफ को पकड़ने या मारने का मकसद बना लिया है। मार्च में सेना ने गाजा में तीसरे सबसे वरिष्ठ हमास नेता मारवान इस्सा की हवाई हमले में हत्या की पुष्टि की। हालांकि, हमले के मास्टरमांइड नंबर एक और दो, अल-सिनवार और डेफ नहीं मिले।

अल-सिनवार को पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले का प्रमुख योजनाकार माना जाता है। हमलों में फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने लगभग 1200 इजरायलियों को मार डाला और 200 से ज्यादा लोगों को पकड़ कर गाजा ले आए।

Exit mobile version