Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Gaza Israel War: इजरायली सेना को मिला बड़ा झटका, गाज़ा ने किया इजरायल का स्क्वाड कमांडर ढेर, एंटी टैंक मिसाइल से हुई मौत

Israeli Squad Commander killed

Israeli Squad Commander killed : गाजा पट्टी में सैन्य अभियान के समय उत्तरी इलाके में एक इजरायली सेना के मेजर की मौत हो गई है। यह जानकारी इजरायली सेना ने एक बयान में दी। इजरायली सेना ने सोमवार को बताया कि 34 वर्षीय स्क्वाड कमांडर इतामार लेविन फ्रिडमैन ‘लड़ाई के दौरान गिर गए‘। उन्होंने बताया कि उत्तरी गाजा शहर जबालिया पर इजरायली हमले के दौरान एक एंटी टैंक मिसाइल से उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, इजरायली सेना ने अक्टूबर की शुरुआत में एक बड़ा अभियान शुरू किया था, जिसमें दावा किया गया था कि वहां ‘हमास फिर से उभर आया है‘। आधिकारिक इजरायली आंकड़ों के अनुसार, उनकी मौत के साथ ही 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से मारे गए इजरायली सैनिकों की कुल संख्या 783 हो गई है।

बता दें कि इससे पहले मध्य गाजा पट्टी के एक शरणार्थी शिविर में इजरायल की भारी बमबारी के कारण कम से कम 25 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए। दक्षिण गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों के लिए लगाए गए एक तंबू पर हमले में भी पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं।

फिलिस्तीनी आधिकारिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार शाम को दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पश्चिम में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक तंबू को निशाना बनाकर इजरायली बमबारी के दौरान कम से कम पांच लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

इसके अलावा समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अल-नुसेरत शरणार्थी शिविर में एक अन्य हमले में कम से कम 20 फिलिस्तीनी मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए। अल-अवदा अस्पताल ने इस हमले की पुष्टि की है, और अस्पताल के अनुसार, पानी की टंकियों पर हमला होने से कई हिस्सों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। अस्पताल के प्रशासनिक भवन को भी ड्रोन हमले में नुकसान पहुंचा है।

अस्पताल ने अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से स्वास्थ्य सुविधाओं की सुरक्षा की अपील की है, क्योंकि गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हमले जारी हैं। इजरायली सेना ने इस मामले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Exit mobile version