Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजराइल के नेता प्रतिपक्ष ने अपने देश के प्रति एकजुटता जताने के लिए भारत का किया आभार

यरूशलम: इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष यायर लापिद ने अपने देश के प्रति समर्थन जताने के लिए सोमवार को भारत के प्रति आभार व्यक्ति किया। गाजा पर शासित फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार सुबह इजराइल के दक्षिणी हिस्सों पर अचानक और अभूतपूर्व हमला किया था। इस हमले में इजराइल में सैनिकों समेत कम से कम 700 लोग मारे गए हैं और 2,100 से अधिक घायल हुए हैं। इसे कम से कम 50 वर्षों में इजराइल पर हुआ सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में इजराइल के जवाबी हमले में लगभग 560 लोगों की मौतें हुई है और 2,900 से अधिक घायल हुए हैं।समाचार चैनल ‘एनडीटीवी’ को दिए साक्षात्कार में जब लापिद से जब पूछा गया कि इजराइल हमास के इन हमलों का जवाब कैसे देगा, तो उन्होंने कहा, ह्लसबसे जरूरी चीज यह है कि हम हमास को बढ़ने से रोकें और यह सुनिश्चित करें कि उसे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के नरसंहार का मौका न मिले। प्रधानमंत्री (बेंजामिन नेतान्याहू) ने कहा है कि यह बहुत मुश्किल होने वाला है और हमें धैर्य रखना होगा।

उन्होंने कहा, मैं इजराइल के प्रति समर्थन जताने के लिए प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी और उनकी सरकार का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने हमास हमले के बाद इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा था, ह्लइजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

Exit mobile version