Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पेड़ों के बड़े होने के लिए केवल दस साल चाहिए, लेकिन मानव की एक पीढ़ी को बढ़ाने में लगते हैं 100 साल

हर साल 12 मार्च को चीन में वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना का लक्ष्य लोगों को पेड़ उगाने का आह्वान देना, पेड़ों की देखभाल करने को प्रोत्साहन देना, और पेड़ों को महत्व देने की याद दिलाना है। क्योंकि मनुष्य के अस्तित्व और पृथ्वी के पारिस्थितिक पर्यावरण में पेड़ बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हर वर्ष इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग बच्चों के साथ वृक्षारोपण करते हैं। इसके दौरान वे हमेशा आसपास के बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण बातचीत करते हैं। बच्चों को देखते हुए शी चिनफिंग के मुंह पर ज़रूर खुशी और प्यार भरा हुआ है। वे अकसर बच्चों से यह कहते हैं कि आप लोग छोटे पौधों की तरह हैं। आशा है कि आप लोग अच्छी सेहत के साथ बड़े होंगे, और आप लोगों को मेहनत से पढ़ने के साथ बाहर में ज्यादा खेलकूद भी करना चाहिये। ताकि आप लोगों के पास समृद्ध जानकारियों के साथ मजबूत शरीर भी प्राप्त हो सकें।

वृक्षारोपण के दौरान बच्चों की अकुशल हरकतें देखकर शी चिनफिंग अकसर यह कहते हैं कि “अपने हाथों से सावधान रहें।” “धीरे करो, धीरे करो, अपने पैरों को मत मारो।” लगातार दस वर्षों में योंगतिंग नदी के किनारे, थ्वुनछन झील के किनारे और डाशिंग शहरी अवकाश पार्क समेत कई क्षेत्रों में शी चिनफिंग की बच्चों के साथ काम करने और आदान-प्रदान करने की छवि मिल सकती है। साथ ही, वे बच्चों को हरे पौधों को प्यार करने, हरियाली की रक्षा करने, और पारिस्थितिक पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता समझाते हैं। चीन में एक पुरानी कहावत है:पेड़ों के बड़े होने के लिये केवल दस साल चाहिये लेकिन मानव की एक पीढ़ी को बढ़ाने में 100 साल लगते हैं। शी चिनफिंग तो सूक्ष्मता से बच्चों को यह सच्चाई सिखाते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version