इस्लामाबाद: पाकिस्तान में हो रही शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। एस जयशंकर मंगलवार शाम को पाकिस्तान पहुंचे हैं। पाकिस्तान पहुंचने पर वहां के अफसरों ने उनका स्वागत किया, कुछ बच्चे भी फूल लेकर जयशंकर से मिलने आए। इस दौरान जयशंकर के अंदाज ने भी लोगों का ध्यान खींचा जब प्लेन से कार की ओर जाते हुए उन्होंने काला चश्मा पहन लिया। कनाडा से तनातनी के बीच इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर इस दौरान आत्मविश्वास के साथ मुस्कुराते हुए दिखे। कनाडा मामले का कोई तनाव उनके चेहरे पर नहीं दिखा।