Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Joe Biden-Kamala Harris की प्रचार टीम ने गर्भपात प्रतिबंध का समर्थन करने के लिए की Nikki Haley की आलोचना

सैन फ्रांसिस्कोः अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली ने गर्भधारण के छह सप्ताह बाद गर्भपात कराने पर कड़े प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया है, जिसको लेकर वह जाे बाइडेन और कमला हैरिस की प्रचार टीम के निशाने पर आ गई हैं। हेली से शुक्रवार को पूछा गया था, कि अगर आप दक्षिण कैरोलीना गवर्नर होतीं, तो क्या आप (गर्भपात) विधेयक पर हस्ताक्षर करतीं? इस पर हेली ने कहा, हां। जाे बाइडेन-कमला हैरिस की प्रचार टीम ने गर्भपात पर कड़े प्रतिबंध लगाने का समर्थन करने के लिए शुक्रवार को हेली (51) की आलोचना की हैं।

‘जाे बाइडेन-कमला हैरिस 2024 रैपिड रिस्पांस’ के निदेशक अम्मार मूसा ने एक बयान में कहा, कि निक्की हेली बिल्कुल उदारवादी नहीं हैं-वह गर्भपात-विरोधी चरमपंथी हैं, जो महिलाओं की स्वतंत्रता को छीनना चाहती हैं, ऐसा ही उन्होंने दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर रहते हुए किया था। उन्होंने कहा, कि अब हेली उसी डर, चिंता और भय को देश की हर महिला के मन में उत्पन्न करने का वादा कर रही हैं जिसे उन्होंने दक्षिण कैरोलिना की महिलाओं पर थोपा था। मूसा ने कहा, कि चाहे डोनाल्ड ट्रंप हों या निक्की हेली – वे एक खतरनाक स्वतंत्रता-विरोधी एजेंडे परे चल रहे हैं। अमेरिकी लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे ऐसा नहीं चाहते हैं।

Exit mobile version