Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Joe Biden ने Richard Verma को प्रबंधन और संसाधन का उप विदेश मंत्री किया नामित

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के अमेरिकी वकील एवं राजनयिक रिच वर्मा को एक शीर्ष कूटनीतिक पद के लिए नामित किया है। वर्मा (54) अभी मुख्य विधि अधिकारी और मास्टरकार्ड में हेड ऑफ ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी हैं। वह 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिका के राजदूत भी रहे। अगर सीनेट उनके नाम पर मुहर लगाती है तो वह प्रबंधन एवं संसाधनों के उप विदेश मंत्री पद पर तैनात होंगे, जिससे वह विदेश विभाग में शीर्ष पद पर तैनात होने वाले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे।

जाे बाइडेन ने शुक्रवार को वर्मा के नामांकन की घोषणा की थी। वर्मा ओबामा प्रशासन के दौरान विधायी मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले वह अमेरिकी सीनेटर हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रह चुके हैं। हार्वर्ड विश्वविद्यालय में लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट में विशेषज्ञ और मशहूर वकील रौनक डी देसाई ने कहा, कि ‘राजदूत वर्मा विदेश विभाग में दूसरे नंबर के अधिकारी बनने के लिए एकदम योग्य हैं। उनके अनुभव और दूरदृष्टि की व्यापकता उन्हें दुनियाभर में अमेरिकी हितों और मूल्यों को बढ़ावा देने तथा उनकी रक्षा करने में एक शक्तिशाली नेता बनाती है।’’

Exit mobile version