Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Joe Biden ने एक बार फिर Eric Garcetti को India के अगले राजदूत के तौर पर किया नामित

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एरिक गार्सेटी को एक बार फिर भारत के अगले राजदूत के तौर पर नामित किया है। व्हाइट हाउस ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस बार अमेरिकी सीनेट द्वारा उनके नाम की पुष्टि की जाएगी। व्हाइट हाउस ने उनका नाम सीनेट के पास भेजने के बाद एक बयान में कहा, कि ‘ कैलिफोर्निया के एरिक एम. गार्सेटी भारत में अमेरिका के राजदूत हो सकते हैं।’’ व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कि ‘जैसा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंक ने हाल ही में कहा था कि भारत के साथ हमारे संबंध महत्वपूर्ण हैं..’’ लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर गार्सेटी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का करीबी माना जाता है।

उन्होंने कहा कि मेयर गार्सेटी के नाम को पहले मंजूरी नहीं मिली थी, उन्हें दोनों दलों का समर्थन हासिल है। ज्यां-पियरे ने कहा, कि ‘वह इस महत्वपूर्ण पद पर सेवा देने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं। मेयर गार्सेटी और हमें उम्मीद है कि सीनेट उनके नाम की तुरंत पुष्टि करेगा।’’ इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत के अगले राजदूत के तौर पर गार्सेटी को 2021 में नामित किया था। एक आंतरिक जांच के दौरान गार्सेटी के नाम की पुष्टि पर रोक लगा दी गई थी।

गार्सेटी (51) के कार्यालय के एक कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न के ‘‘गंभीर आरोप’’ लगाए गए हैं। सांसद चक ग्रासले के कार्यालय में जांचकर्ताओं ने इस बात की तफ्तीश की कि गार्सेटी, राजनीतिक सलाहकार रिक जैकब्स के सिटी हॉल में तथा उसके आसपास महिलाओं और पुरुषों के प्रति अनुचित व्यवहार के बारे में क्या जानते थे। भारत में अमेरिकी राजदूत का पद करीब 2 साल से रिक्त है।

 

 

Exit mobile version