Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Israel के खिलाफ हूती ग्रुप और इराकी रेजिस्टेंस का संयुक्त मिलिट्री ऑपरेशन, तीन टारगेट्स को बनाया निशाना

सना: यमन के हूती ग्रुप ने एक बयान में दावा किया कि उन्होंने पिछले 48 घंटों में इराकी रेजिस्टेंस के साथ मिलकर इजरायल के खिलाफ तीन संयुक्त मिलिट्री ऑपरेशन चलाए। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने मंगलवार को एक टेलीविजन बयान में कहा, ‘हमने उत्तरी कब्जे वाले फिलिस्तीन (उत्तरी इजरायल) में दो इजरायली दुश्मन ठिकानों को कई ड्रोनों से निशाना बनाकर दो ऑपरेशन किए।

‘मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने टारगेट्स की पहचान बिना बताए कहा, ‘तीसरे ऑपरेशन में दक्षिणी कब्जे वाले फिलिस्तीन (दक्षिणी इजरायल) के उम्म अल-रशरश क्षेत्र (ईलात) में कई ड्रोनों के साथ एक महत्वपूर्ण टारगेट को निशाना बनाया गया।‘ सरिया ने यह भी कहा कि जब तक गाजा पट्टी पर आक्रमण बंद नहीं हो जाता, तब तक वे और हमले करेंगे।

अभी तक, इजरायल ने हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हूती ग्रुप, जो उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करता है, इजरायल के शहरों की ओर रॉकेट और ड्रोन लॉन्च कर रहा है। गाजा में फिलिस्तीनियों प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए नवंबर 2023 से लाल सागर में इजरायल से जुड़े शिपिंग को भी निशाना बना रहा है।

7 अक्टूबर इजरायल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था। हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था। इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।

Exit mobile version