Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खालिस्तानी कार्यकर्ताओं को मिली नाकामयाबी, Vancouver जनमत संग्रह हुआ विफल

वैंकूवर : कनाडा में खालिस्तान प्रचार कार्यकर्ता 10 सितंबर को होने वाले वैंकूवर जनमत संग्रह को लेकर चिंतित हैं। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) खालिस्तान कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर के नाम पर इस जनमत संग्रह का आयोजन कर रहा है। निज्जर की 19 जून को सरी में हत्या कर दी गई थी। छात्रों और सिख समुदाय की भागीदारी न होने के कारण एसएफजे के हालिया जनमत संग्रह बड़ी विफलता में बदल गए हैं। सरकार के सूत्रों के अनुसार, “भारत विरोधी” गतिविधियों में शामिल एनआरआई और ओसीआईएस के खिलाफ हालिया कार्रवाई ने खालिस्तान पर जनमत संग्रह के लिए सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा दिए गए आह्वान के खिलाफ एक “निवारक” के रूप में काम किया। सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार ऐसे मामलों में और भी कार्रवाई कर सकती है। इसके बाद लोग भारत विरोधी गतिविधियों से खुद को दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 

Exit mobile version