Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इटली में खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी, पीएम मोदी करने वाले थे लोकार्पण

रोम: जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया। इसके साथ काले रंग से हरदीप सिंह निज्झर के समर्थन में नारे भी लिख दिए। हालांकि ये फोटो वायरल होने के बाद इटली प्रशासन का कहना है कि प्रतिमा को ठीक करवा दिया गया है और नारे मिटा दिए गए हैं। इस मामले में भारतीय विदेशी मंत्रलय ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुक्सान पहुंचाने के मामले को उठाया है। विदेशी सचिव विनय मोहन क्वात्र ने कहा कि गांधी जी की प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है। इस मामले में इटली के अधिकारियों से भी जरूरी कार्रवाई के लिए चर्चा की गई है। खालिस्तानियों ने इटली में आयोजित होने वाली जी-7 बैठक से पहले इस घटना को अंजाम देकर इटली में हड़कंप मचा दिया है।

Exit mobile version