Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देश की एक विशाल सैन्य परेड में छोटी बेटी के साथ पहुंचे Kim Jong-un

सियोलः उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन अपनी छोटी बेटी किम जु ऐ के साथ देश की सेना के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल सैन्य परेड में पहुंचे। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी हैं। परेड में देश के तेजी से बढ़ते परमाणु शस्त्रगार की नवीनतम प्रणाली प्रर्दिशत की गई जिसमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं। ऐसा माना जाता है कि इस मिसाइल का निर्माण अमेरिकी सरजमीं को निशाना बनाने के लिए किया गया है। उत्तर कोरिया से सामने आई तस्वीरों में किम राजधानी प्योंगयांग में बुधवार रात परेड में अपनी छोटी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं।

किम तस्वीरों में काले रंग की पोशाक में नजर आ रहे हैं। बेटी के अलावा उनकी पत्नी भी उनके साथ परेड में पहुंचीं। ‘किम इल सुंग स्क्वायर’ में किम मुस्कुराते हुए और बालकनी से अपना हाथ उठा मौके पर मौजूद लोगों को अभिवादन करते नजर आए। ‘किम इल सुंग स्क्वायर’ का नाम किम जोंग-उन के दादा और देश के संस्थापक के नाम पर रखा गया है। किम जु ऐ पांचवीं बार सार्वजनिक रूप से नजर आई हैं। वह किम की दूसरी संतान हैं और ऐसा माना जाता है कि उनकी उम्र 10 साल है।

इससे पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन देश की सेना के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर सैन्य बलों से मुलाकात करने भी अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान परमाणु हथियारों से सक्षम अपनी सेना की ‘‘अदम्य ताकत’’ की सराहना की हैं।

Exit mobile version