Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बेटी के साथ Football Match देखने पहुंचे किम जोंग उन

सोलः उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपने दिवंगत पिता किम जोंग-इल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित फुटबॉल मैच में अपनी बेटी के साथ भाग लिया। राज्य मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी हैं। उत्तर कोरिया की आधिकारिक एजेंसी के अनुसार, किम और उनकी बेटी, जिसे जू-ए के नाम से जाना जाता है, शुक्रवार को कैबिनेट के सहयोगियों और राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के बीच मैच देखा। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह किम की बेटी की छठी सार्वजनिक उपस्थिति और गैर-सैन्य कार्यक्रम में पहली उपस्थिति थी।

राज्य मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों में, किम और उनकी बेटी प्रीमियर किम टोक-हुन और सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति के संगठनात्मक मामलों के सचिव जो योंग-वोन सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ एक स्टैंड में मैच देखा। किम को अपनी बेटी के पास सिगरेट पीते हुए भी देखा गया। बेटी की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है।

नेता की बहन किम यो-जोंग ने भी मैच में शिरकत की, हालांकि त्उन्हें एक कोने में नेता के पीछे पीछे की पंक्ति में बैठे हुए दिखाया गया है। पर्यवेक्षकों ने कहा कि इस घटना का उद्देश्य किम वंश के ‘पेक्टू ब्लडलाइन’ की वैधता को प्रदर्शित करना है। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कोरियन स्टडीज के अध्यक्ष यांग मू-जिन ने छुट्टी का जिक्र करते हुए कहा, कि ‘शाइनिंग स्टार दिवस पर फुटबॉल मैच देखने वाले ‘पेक्टू ब्लडलाइन’ सदस्य अपनी वैधता और निकटता दिखाने का इरादा रखते हैं।’’

Exit mobile version