Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kim Jong Un की बेटी सैन्य कार्यक्रमों में होती हैं शामिल

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन सैन्य क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को उजागर करने और सशस्त्र बलों का समर्थन प्राप्त करने के लिए सैन्य-संबंधित कार्यक्रमों में मुख्य रूप से अपनी बेटी किम जू ऐ को अपने साथ लेकर जाते हैं। यह जानकारी दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने देश के एकीकरण मंत्रालय के हवाले से मंगलवार को दी।
रिपोर्ट के अनुसार, किम जू ए पहली बार नवंबर 2022 में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज की थी, जब उन्होंने ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण में हिस्सा लिया था।

तब से, वह 15 कार्यक्रमों में शामिल हुई है, जिनमें से 12 सैन्य-संबंधित कार्यक्रम हैं और शेष तीन अर्थव्यवस्था और सामाजिक कार्य से संबंधित हैं। योनहाप ने कहा कि उत्तर कोरियो के नेता की बेटी की 107 तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं, जिनमें से 80 में वह उनके ठीक बगल में खड़ी नजर आ रही हैं। समाचार एजेंसी ने एकीकरण मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा, “किम जू ए के सार्वजनिक रूप से सामने आने से ऐसा संकेत मिलता है कि जो भी उत्तराधिकारी बनेगा, पेक्टु लाइन आगे बढ़ेगी और लोगों को अपनी वफादारी दिखाते रहने की आवश्यकता है।”

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने हालांकि, कथित रूप से कहा है कि उत्तर कोरिया के पुरुष प्रधान समाज को देखते हुए और श्री किम के बड़े बेटे के होने के कारण उनके उत्तराधिकारी बनने की संभावना नहीं है। माना जाता है कि श्री किम जोंग उन के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ा बेटा है। दक्षिण कोरियाई थिंक टैंक के अनुसार, किम जू ए, जिनके बारे में माना जाता है कि वह 11 वर्ष की हैं, वह उत्तर कोरियाई नेता की पहली संतान भी हो सकती हैं।

Exit mobile version