Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किर्गिज राष्ट्रपति ने चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे परियोजना को मंजूरी देने वाले विधेयक पर किए हस्ताक्षर

27 जून को किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूचना ब्यूरो से पता चला कि किर्गिज़ राष्ट्रपति सदिर झापारोव ने चीन-किर्गिस्तान-उज़्बेकिस्तान रेलवे परियोजना पर तीन देशों के बीच अंतर-सरकारी समझौते को मंजूरी देने वाले एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे यह आधिकारिक तौर पर प्रभावी हो गया है और कानून बन गया है।

बताया गया कि किर्गिज़ संसद ने 19 जून को इस विधेयक को पारित कर दिया, और इस महीने 6 तारीख को चीन-किर्गिस्तान-उज़्बेकिस्तान रेलवे परियोजना पर तीनों देशों के बीच अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर समारोह चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित किया गया।

चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के काशगर शहर से शुरू होता है और किर्गिस्तान गुज़रकर उज्बेकिस्तान में प्रवेश करता है। इसे भविष्य में पश्चिम एशिया और दक्षिण एशिया तक बढ़ाया जा सकता है, इससे तीनों देशों के बीच कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा मिलेगा।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version