Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Gaza में पहुंची सहायता की अब तक की सबसे बड़ी खेप, मरने वालाें का आंकड़ा पहुंचा 8000 के पार 

गाजा पट्टीः इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से सहायता की अब तक की सबसे बड़ी खेप लेकर लगभग तीन दर्जन ट्रक गाजा में दाखिल हुए, लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सहायता पर्याप्त नहीं है। हजारों लोग आटा और रोजमर्रा की जरूरत की अन्य वस्तुएं लेने के लिए गाजा में राहत सहायता गोदामों पर टूट पड़े। गाजा (Gaza) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध के बाद से गाजा में शनिवार तक आठ हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। उसने बताया कि मरने वालाें का आंकड़ा 8000 के पार  पहुंचा गया हैं, जिसमें 3,300 से अधिक नाबालिग और 2,000 से अधिक महिलाएं शामिल हैं।
गाजा (Gaza) में फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के निदेशक थॉमस व्हाइट ने कहा कि जिस तरह से लोग गोदामों पर टूट पड़े, वह चिंताजनक है और संकेत देता है कि इजराइल और हमास के बीच तीन सप्ताह के युद्ध के बाद नागरिक आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त होनी शुरू हो गई है। हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किए जाने के बाद शुरू हुए युद्ध के तीन सप्ताह बाद, इस सप्ताहांत इजराइली टैंक और पैदल सेना ने गाजा में प्रवेश किया। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने इसी के साथ युद्ध के ‘दूसरे चरण’ की घोषणा कर दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या आठ हजार के पार हो गई है, जिनमें अधिकतर महिलाएं और नाबालिग शामिल हैं। मंत्रलय के मुताबिक, इजराइल-फलस्तीन के बीच दशकों से जारी तनाव के दौरान इतनी बड़ी संख्या में मौतें पहले कभी नहीं हुईं।
इन हमलों में इजराइली पक्षा के 1,400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इनमें से अधिकतर लोग हमास द्वारा शुरुआत में किए हमलों में मारे गए थे। गाजा (Gaza) में शुक्रवार को हुई अब तक की सबसे भीषण बमबारी के कारण अधिकांश संचार सेवा ठप हो गई थी। इसकी वजह से गाजा में रहने वाले 23 लाख लोगों का दुनिया के अन्य हिस्सों से संपर्क कट गया था, लेकिन रविवार तड़के गाजा (Gaza) के अधिकांश हिस्सों में संचार सेवा बहाल कर दी गई। इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि उसने पिछले 24 घंटे में 450 से अधिक आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं, जिनमें हमास का कमान केंद्र, निगरानी चौकियां और टैंक रोधी मिसाइल दागे जाने वाले स्थल शामिल हैं। सेना ने बताया कि उसने रात में और भी सैनिक गाजा भेजे हैं। सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने बताया कि दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में रविवार को इजराइल ने दो मंजिला एक मकान पर हमला किया, जिसमें एक ही परिवार के 10 लोगों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए। घटनास्थल पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार के अनुसार, शवों को पास के नासिर अस्पताल में लाया गया है।
Exit mobile version