Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लेबनान इजराइल दूसरी लीड संघर्ष इजराइल और लेबनान सीमा पर तनाव बढ़ा, हिज्बुल्ला के चार लड़ाके मारे गये

बेरूत: लेबनान और इजराइल की सीमा पर मंगलवार को तनाव बढ़ गया तथा हिज्बुल्ला के चार सदस्य मारे गये। गाजा में इजराइली सेना और हमास आतंकवादी संगठन के बीच लड़ाई शुरू होने के साथ ही इजराइल और लेबनान के सश समूहों के बीच छिटपुट झड़पें शुरू हो गयी थीं।लेबनान-इजराइल सीमा पर तनाव में वृद्धि इस आशंका के बीच हुई है कि लेबनान तक युद्ध फैल सकता है। लेबनान के हिज्बुल्ला ने फलस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के प्रति समर्थन जताया है ।

इजराइल लेबनान के इस सश संगठन को अपना बहुत बड़ा खतरा मानता है। हिज्बुल्ला ने कहा है कि गाजा पट्टी में इजराइली सेना के घुसने से तनाव स्थिति बिगड़ेगी। वैसे हिज्बुल्ला और इजराइल के बीच अबतक गोलाबारी सीमा पर कई शहरों तक सीमित है।
इजराइल ने धमकी दी है कि यदि हिज्बुल्ला नया मोर्चा खोलता है तो सभी लेबनानवासी दुष्परिणाम झेलेंगे। इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच 2006 में महीना भर लड़ाई चली थी।साफिद में ‘जीव मेडिकल सेंटर’ ने बताया कि लेबनान की ओर से मंगलवार सुबह दागी गयी एंटी टैंक मिसाइल उत्तरी इजराइल के मेटुला में गिरी जिसमें तीन लोग घायल हो गये।कई घंटे बाद हिज्बुल्ला ने बयान जारी इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली। वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस मिसाइल हमले में घायल हुए लोग आम नागरिक हैं या सैनिक, लेकिन इजराइल ने लेबनान सीमा से सटे क्षेत्रों में रह रहे लोगों को इलाके को खाली करने का आदेश दिया है।

लेबनान की सरकारी समाचार समिति ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने खबर दी है कि इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में सीमावर्ती क्षेत्रों में कई गोले दागे और ‘व्हाइट फॉस्फोरस’ छोड़ा।इजराइल की सेना ने कहा कि सीमा पार से एंटी टैंक मिसाइल दागे जाने के बाद उसके टैंकों ने जवाबी कार्रवाई की।वहीं इजराइल की सेना के अनुसार लेबनान से उत्तरी इजराइल के येफताह किब्बुत्ज में दो और एंटीटैंक मिसाइलें दागी गयीं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। उसने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तहत हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर गोले दागे गए। हिज्बुल्ला ने मारे गये चार लड़ाकों की मोहम्मद बेयज, हुसैन फसाई, हुसैन अल-ताविल और महादी अतवी के रूप में की लेकिन उसने उसकी मौत के बारे में ब्योरा नहीं दिया।

मंगलवार को उससे पहले इजराली सेना ने कहा था कि उसने उन चार आतंकवादियों को मार गिराया जिन्होंने इजराइल और लेबनान के बीच की दीवार में विस्फोटक लगाने की कोशिश की थी।रेडक्रॉस की लेबनानी शाखा ने एक बयान में कहा कि वह इजराइली हमले में मारे गये लोगों के शव लाने के लिए सीमावर्ती शहर अल्मा अल शाब जा रहा है। एक प्रवक्ता ने और ब्योरा देने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version