Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ली छांग ने 26वीं चीन-आसियान और आसियान प्लस चीन, जापान व दक्षिण कोरियाई नेताओं की बैठक में हिस्सा लिया

 

स्थानीय समयानुसार 6 सितंबर को चीनी प्रधानमंत्री ली छांग ने जकार्ता में 26वीं चीन-आसियान (10+1) नेताओं की बैठक में भाग लिया। इस मौके पर ली छांग ने बल देकर कहा कि चीन आसियान देशों के साथ एकता और आत्म-सुधार की मूल आकांक्षा पर कायम रहने, समान जीत सहयोग की भावना को बनाए रखने और एक आम घर बनाने के लिए मिलकर काम करने को तैयार है।

ज्यादा घनिष्ठ चीन-आसियान साझे भाग्य वाले समुदाय के निर्माण पर ली छांग ने चार सुझाव पेश किये। पहला, आर्थिक विकास केंद्र बनाने, कनेक्टिविटी को मजबूत करने और औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं में सहयोग को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना। दूसरा, उभरते उद्योगों में सहयोग को संयुक्त रूप से बढ़ावा देना और नई ऊर्जा वाहनों, फोटोवोल्टिक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना।

तीसरा, क्षेत्रीय शांति बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना, “दक्षिण चीन सागर आचार संहिता” के पाठ पर परामर्श को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना, और दूरसंचार और नेटवर्क धोखाधड़ी से निपटने में सहयोग करना। चौथा, मानवीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान का विस्तार करने और संस्कृति, पर्यटन, प्रशिक्षण और युवाओं के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने के लिए हाथ मिलाना।

6 सितंबर को ली छांग ने जकार्ता में 26वीं आसियान प्लस थ्री (10+3) नेताओं की बैठक में भी भाग लिया। ली छांग ने कहा कि 10+3 सहयोग तंत्र को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है और इसने क्षेत्रीय विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 10+3 देशों और यहां तक ​​कि सभी एशियाई देशों के लिए समान हित और समान अवसर मौजूद हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

Exit mobile version