Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ली फांगहुइ ने नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों में चीन को दिलाया पहला स्वर्ण पदक

Li Fanghui

Li Fanghui

Li Fanghui : चीनी खिलाड़ी ली फांगहुइ ने 8 फरवरी को नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों के महिला फ्री स्की हाल्फपाइप के फाइनल में 95.25 अंकों के साथ चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। फाइनल के पहले दौर में ली फांगहुइ का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने ऊंची गुणवत्ता से 6 क्रियाएं पूरी कीं ,जो अस्थाई तौर पर पहले स्थान पर रहीं ।दूसरे दौर में वे गलती से गिर पड़ीं ,लेकिन उन्होंने जल्दी से अपना फार्म अजस्ट  किया ।तीसरे दौर में उन्होंने फिर सबसे अधिक स्कोर किया।

प्रतियोगिता के बाद ली ने कहा कि अब मैं बहुत खुश हूं। अंतिम दौर से पहले मुझे विश्वास नहीं है कि मैं चीनी टीम का पहला स्वर्ण पदक जीतूंगी। चीनी खिलाड़ी चांग खशिन और दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी चांग युचिन क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

  

Exit mobile version