Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ली खछ्यांग ने नेपाल के नवनियुक्त पीएम प्रचंड को बधाई दी

 चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 29 दिसंबर को पुष्प कमल दहल प्रचंड को नेपाल के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर बधाई संदेश भेजा।ली खछ्यांग ने अपने संदेश में कहा कि चीन और नेपाल पुराने मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं, हमेशा से एक-दूसरे का सम्मान करते है, एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हैं और ईमानदारी से एक-दूसरे की मदद करते हैं। इधर के वर्षों में चीन और नेपाल के बीच संबंधों का स्वस्थ और सतत विकास हुआ है, विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं, जिससे दोनों देशों यहां तक कि इस क्षेत्र को लाभ मिला है। ली खछ्यांग ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ मिलकर विकास और समृद्धि के लिए चीन नेपाल रणनीतिक साझेदार संबंधों को आगे बढ़ाना चाहता हूं। ताकि दोनों देशों की जनता को और ज्यादा लाभ मिल सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version