Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ली छ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट में राजनयिक कार्य की चर्चा की

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 5 मार्च को 14वीं एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की। ली छ्यांग ने कहा कि चीन स्वतंत्र और शांतिपूर्ण विदेश नीति पर कायम रहता है, शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलता है, आपसी लाभ और समान जीत वाली खुलेपन की रणनीति को दृढ़ता से अपनाता है,
प्रभुत्वावाद और बल-राजनीति का विरोध करता है, सभी प्रकार के एकतरफावाद व संरक्षणवाद का विरोध करता है और अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय की रक्षा करता है। ली छ्यांग ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ समान व व्यवस्थित विश्व बहुध्रुवीरण और समावेशी व सर्वांगीण आर्थिक वैश्वीकरण का प्रवर्तन करता है। चीन वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल व वैश्विक सभ्यता पहल का कार्यान्वयन बढ़ाता है और वैश्विक शासन व्यवस्था में सुधार व निर्माण में सक्रियता से भाग लेता है। चीन मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाता है, ताकि एक साथ विश्व शांति और विकास का उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version