Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ली छ्यांग ने New Zealand के नए प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा

27 नवंबर को चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने क्रिस्टोफर लैक्सन को न्यूजीलैंड का नया प्रधानमंत्री बनने पर बधाई संदेश भेजा। ली छ्यांग ने कहा कि चीन और न्यूजीलैंड एक दूसरे के महत्वपूर्ण सहयोग साझेदार हैं। दोनों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 50 से अधिक वर्षों में चीन-न्यूजीलैंड संबंध लंबे समय से पश्चिमी देशों के साथ चीन के संबंधों में सबसे आगे रहे हैं, और दोनों ने संयुक्त रूप से कई “पहली चीजें” बनाई हैं। विभिन्न क्षेत्रों में दोनों के व्यवहारिक सहयोग में समृद्ध उपलब्धियां हासिल हुईं। जिसने दोनों देशों की जनता को वास्तविक लाभ दिया है।

चीन सरकार चीन-न्यूजीलैंड संबंधों पर बड़ा ध्यान देती है। मैं आप और आपके नेतृत्व में न्यूजीलैंड की नयी सरकार के साथ काम करेंगे, उच्च स्तरीय आदान-प्रदान करेंगे, आपसी लाभदायक सहयोग को मजबूत करेंगे, मैत्रीपूर्ण संपर्क को बढ़ावा देंगे, चीन और न्यूजीलैंड के व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों की निरंतर नयी प्रगति को मजबूत करेंगे, और दोनों देशों की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ देंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version