ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी राज्यों क्वींसलैंड और विक्टोरिया में खराब मौसम के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को दक्षिण क्वींसलैंड तट के पास मोरेटन खाड़ी में खराब मौसम के कारण एक नाव के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस नाव पर 11 लोग सवार थे। हादसे में घायल हुए आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट शहर में सोमवार रात पेड़ गिरने से 59 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, पड़ोसी शहर ब्रिस्बेन में मंगलवार को नौ वर्षीय लड़की का शव बरसाती नाले में मिला। वह कुछ घंटो पहले लापता हो गई थी। पुलिस ने बताया कि जिमपी शहर की मैरी नदी में दो महिलाओं के शव पाए गए। वे उन तीन महिलाओं में से थीं, जो मंगलवार को एक बरसाती नाले में बहकर नदी में चली गईं।
एक अन्य महिला खुद को बचाने में कामयाब रही। क्वींसलैंड पुलिस आयुक्त कैटरीना कैरोल ने इन त्रासदियों के लिए ‘‘असाधारण रूप से खराब मौसम’’ को जिम्मेदार ठहराया। कैरोल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘खराब मौसम के कारण पिछले 24 घंटे बहुत दुखद रहे।’’ तूफान और तेज हवाओं के कारण क्वींसलैंड के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है।