गाजाः हमास ने कहा है कि गाजा पट्टी पर इजराइली हवाई हमलों के कारण ‘इजराइली कैदियों की सुरक्षा‘ कर रहे उसके कुछ दस्तों से उसका संपर्क टूट गया है। हमास की सैन्य शाखा, अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता, अबू उबैदा ने शनिवार शाम को एक प्रेस बयान में कहा कि कैदियों और बंदियों का भाग्य अज्ञात है।
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने हाल ही में हमास द्वारा शासित फिलिस्तीनी इलाके पर हमले तेज कर दिए हैं। इसका उद्देश्य उग्रवादी फिलिस्तीनी समूह को जड़ से खत्म करना और 7 अक्टूबर को इजराइल के खिलाफ हमास के हमले के दौरान गाजा में ले जाए गए 240 बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना है। हमास के हमले का जवाब देने के लिए इजराइल पिछले कुछ हफ्तों से गाजा पर हमले कर रहा है। इस हमले में 12 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।