Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चुंबकीय तूफान से अंतरिक्ष मौसम भविष्यवाणी का महत्व उजागर हुआ : विश्व मौसम संगठन

विश्व मौसम संगठन ने 13 मई को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कुछ दिनों पहले पृथ्वी पर कई दशकों में सबसे जबरदस्त चुंबकीय तूफान पैदा हुआ और पृथ्वी के अनेक स्थान पर ध्रुवीय ज्योति यानी ऑरोरा नजर आयी। इससे अंतरिक्ष मौसम घटना की भविष्यवाणी करने का महत्व उजागर हुआ है।

बता दें कि ध्रुवीय ज्योति आम तौर पर ध्रुवीय क्षेत्रों में दिखती है। 10 से 13 मई तक अमेरिका के फ्लोरिडा,इटली,स्पेन और चीन आदि देशों में ध्रुवीय ज्योति दिखाई दी।

विश्व मौसम संगठन ने बताया कि ऐसा सूर्य की तीव्र गतिविधि से पैदा अत्यंत जबरदस्त चुंबकीय तूफान से हुआ। सूर्य की ऐसी गतिविधि नियमित रूप से होती है और उसका चक्र 11 साल है। यह सूर्य के चुंबकीय मैदान के चुंबकत्व में बदलाव से संबंधित है ।

विश्व मौसम संगठन ने बताया कि ध्रुवीय ज्योति सुंदर दृश्य है,लेकिन चुंबकीय तूफान से खतरे की संभावना है। वह शायद बिजली ग्रिड की स्थिरता,दूर-संचार और उपग्रह के संचालन पर कुप्रभाव डालेगा। सौभाग्य की बात है कि इस बार चुंबकीय तूफान की सटीक भविष्यवाणी की गयी थी।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Exit mobile version