Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाराजा चाल्र्स और PM Rishi Sunak ने महारानी Elizabeth II को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

लंदनः ब्रिटेन के महाराजा चाल्र्स तृतीय और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी तथा राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और सेवा की प्रशंसा की। देश में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पिछले साल आठ सितंबर को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्कॉटिश महल- बाल्मोरल कैसल में चाल्र्स की मां ने अंतिम सांस ली थी। चाल्र्स ने एक बयान में अपनी मां के निधन के बाद उनके और उनकी प}ी रानी कैमिला के लिए दिखाए गए ‘‘प्यार और समर्थन’’ को लेकर लोगों को धन्यवाद दिया।

ब्रिटेन के राजनिवास ‘बकिंघम पैलेस’ ने पूर्व में घोषणा की थी कि शाही जोड़ा इस महत्वपूर्ण अवसर को निजी तौर पर मनाएगा। पुण्यतिथि पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के बीच महाराजा के शासन के पहले वर्ष को चिह्न्ति करने के लिए लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में घंटी भी बजाई जाएगी। चाल्र्स ने अपने संदेश में कहा, ‘‘महारानी के निधन की पहली पुण्यतिथि और मेरी ताजपोशी के अवसर पर, हम उनके लंबे जीवन, सर्मिपत सेवा और वह सब कुछ जो हममें से कई लोगों के लिए मायने रखता था, को बड़े स्नेह के साथ याद करते हैं।’’ सुनक ने अपने संदेश में दिवंगत महारानी की 70 साल की सेवा के लिए प्रशंसा की और ‘‘कर्तव्य और समर्पण के ऐसे असाधारण जीवन के लिए राष्ट्र की ओर से आभार’’ व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, कि ‘एक वर्ष के परिप्रेक्ष्य से, महारानी की सेवा का पैमाना बहुत बड़ा लगता है। ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल के देशों के प्रति उनका लगाव और भी गहरा लगता है।’’ सुनक ने कहा, ‘‘मैं उन अवसरों की यादों को संजोकर रखता हूं जब मैं महारानी से मिला था, विशेष रूप से वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला बजट पेश करने से पहले बकिंघम पैलेस में उनके साथ हुई निजी मुलाकात।’’ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उनकी बुद्धिमत्ता, उनकी गर्मजोशी और लगाव के साथ उनकी तीक्ष्ण बुद्धि से भी प्रभावित हुआ।

ब्रिटेन भर में लोग- चाहे उन्हें महारानी से मिलने का सौभाग्य मिला हो या नहीं – आज इस बात पर विचार करेंगे कि वह उनके लिए क्या मायने रखती थीं और उन्होंने हम सभी के लिए जो उदाहरण स्थापित किया था। हम उन यादों को संजोकर रखेंगे।’’ विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर ने कहा कि दिवंगत महारानी का ‘‘हमेशा अपने लोगों के साथ एक विशेष बंधन था।’’ बकिंघम पैलेस ने 1968 में सेसिल बीटन द्वारा लिया गया दिवंगत महारानी का एक नया चित्र भी जारी किया है, जब वह 42 वर्ष की थीं।

Exit mobile version