विज्ञापन

Australia में बड़ा हादसा: बस दुर्घटना में 3 की हुई मौत,कई अन्य घायल

ब्रिस्बेन स्थित द कूरियर-मेल सहित क्वींसलैंड मीडिया आउटलेट ने बताया कि घटना उत्तरी क्वींसलैंड तट पर ब्रूस हाईवे पर बोवेन के उत्तर में गुमलू के पास हुई।

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के उत्तरपूर्वी राज्य क्वींसलैंड में रविवार को बस और कार की भीषण टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गये। ब्रिस्बेन स्थित द कूरियर-मेल सहित क्वींसलैंड मीडिया आउटलेट ने बताया कि घटना उत्तरी क्वींसलैंड तट पर ब्रूस हाईवे पर बोवेन के उत्तर में गुमलू के पास हुई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक घायल हो गये। घायलों में से चार की हालत गंभीर है। बस में कुल 33 लोग और कार में दो लोग सवार थे।

Latest News