विज्ञापन

Los Angeles में बड़ा हादसा,मेट्रो ट्रेन और बस के बीच हुई टक्कर, 55 लोग हुए घायल

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में मंगलवार को मेट्रो ट्रेन और एक बस की टक्कर में कम से कम 55 लोग घायल हो गये।

लॉस एंजिल्स :- अमेरिका के लॉस एंजिल्स में मंगलवार को मेट्रो ट्रेन और एक बस की टक्कर में कम से कम 55 लोग घायल हो गये। लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग ने कहा कि दोपहर के आसपास, लॉस एंजिल्स मेट्रो ट्रेन शहर के एक्सपोज़शिन पार्क क्षेत्र में दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की बस से टकरा गई। विभाग ने कहा कि बस में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों के अलावा, 16 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया और कम से कम 37 लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि टक्कर के वक्त ट्रेन में करीब 150 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को हटाकर वापस रेल यार्ड में ले जाया गया।

Latest News