Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंडोनेशियाई सैन्य परिसर में हुआ बड़ा विस्फोट,130 परिवारों को निकाला गया

जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पास एक सैन्य गोला-बारूद गोदाम में शनिवार शाम हुए विस्फोट के बाद 130 से अधिक परिवारों को निकाला गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह विस्फोट जकार्ता की पूर्वी सीमा से लगभग सात किमी दूर पश्चिम जावा प्रांत के बोगोर रीजेंसी के सिआंगसाना गांव में जयकार्ता क्षेत्रीय सैन्य कमान के स्वामित्व वाले गोदाम में हुआ।

रिपोर्टों से पता चलता है कि विस्फोट की आवाज सात किमी के दायरे में सुना गया था। पश्चिम जावा के कार्यवाहक गवर्नर बे माचमुदीन ने शनिवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि निकाले गए लोगों को वर्तमान में दो अलग-अलग अस्थायी आश्रयों में रखा जा रहा है। क्षेत्रीय सैन्य कमान के प्रमुख मोहम्मद हसन के अनुसार रविवार तड़के करीब 3:45 बजे फायर ब्रिगेड ने विस्फोटों को बुझाने में कामयाबी हासिल की।

उन्होंने यह भी पुष्टि की कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। श्री हसन ने बताया कि आग सैन्य परिसर के भीतर एक गोदाम में लगी थी, जिसका इस्तेमाल समाप्त हो चुके गोला-बारूद के भंडारण के लिए किया जाता था। आग लगने के कारणों की जांच अभी भी जारी है।

Exit mobile version