Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मलेशिया-चीन मित्रता दोनों देशों के लोगों और क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता के लिए है महत्वपूर्ण : चीन में मलेशियाई राजदूत

Malaysia-China Friendship

Malaysia-China Friendship

Malaysia-China Friendship : 2024 चीन और मलेशिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। हाल ही में चीन में मलेशियाई राजदूत नॉर्मन मोहम्मद ने पेइचिंग में चाइना मीडिया ग्रुप(सीएमजी) को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा कि मलेशिया और चीन के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं, जो न केवल दोनों देशों और उनके लोगों के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण।

नॉर्मन ने कहा कि पिछले साल चीन में मलेशिया के राजदूत के रूप में कार्य करने के बाद से उन्होंने गहराई से महसूस किया है कि मलेशिया और चीन के नेताओं ने समान विचारधारा के साथ एक ही दिशा में आगे बढ़ते हुए द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए ठोस आधार तैयार किया है। 

उन्होंने कहा कि 2022 में पदभार संभालने के बाद मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लेने के लिए कई बार चीन की यात्रा की। ये गतिविधियाँ चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित मानव जाति साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की अवधारणा को गहराई से लागू करती हैं, और चीन के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास और उच्च-स्तरीय खुलेपन के लिए महत्वपूर्ण मंच हैं।

नॉर्मन ने कहा कि 2009 से चीन लगातार 15 वर्षों तक मलेशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है। साथ ही, चीन मलेशिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का मुख्य स्रोत भी है, जिसने मलेशिया के आर्थिक विकास को मजबूती से बढ़ावा दिया है, खासकर बुनियादी ढांचे के निर्माण जैसे क्षेत्रों में चीन ने मलेशिया को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। नॉर्मन ने सीएमजी के माध्यम से चीन और मलेशिया के लोगों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं भी भेजी और नए साल में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध की आशा व्यक्त की।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version