Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pakistan में राजनीतिक खींचतान के चलते लग सकता है मार्शल लॉ : जेआई प्रमुख Siraj ul Haq

लाहौरः पाकिस्तान जमात-ए-इस्लामी (जेआई) के प्रमुख सिराजुल हक ने कहा है कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच तनाव के चलते देश में मार्शल लॉ लागू हो सकता है। जेआई प्रमुख ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, कि मौजूदा पीडीएम सरकार देश पर बोझ बन गई है। सिराजुल हक ने विरोध प्रदर्शनों को दबाने के सरकार के प्रयासों की निंदा करते हुए कहा: शांतिपूर्ण प्रदर्शन हर राजनीतिक दल का संवैधानिक अधिकार है।

सिराजुल हक के हवाले से कहा, कि सरकार और पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग (ईसीपी) चुनाव से भागकर संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। सिराजुल हक ने कहा कि कार्यवाहक पंजाब प्रांतीय सरकार पीडीएम का हिस्सा है। उन्होंने कहा, कि उनके (कार्यवाहक सरकार के) बयानों से लगता है कि वे लंबे समय तक रहेंगे। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह देश एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अस्तित्व में आया है और केवल लोकतांत्रिक तरीके से ही टिका रह सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर परिणामों की चेतावनी देते हुए उन्होंने घोषणा की कि वे संविधान को कमजोर करने वालों का विरोध करेंगे। सत्तारूढ़ गठबंधन के दोहरेपन की ओर इशारा करते हुए, जेआई प्रमुख ने कहा कि पीपीपी और पीएमएल-एन सत्ता में आने से पहले मुद्रास्फीति का विरोध कर रहे थे। सिराजुल हक ने कहा, कि मुफ्त गेहूं के आटे की लाइनें मौत बेच रही हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि मूलभूत आवश्यकता को इकट्ठा करने की दौड़ में पांच गरीब लोग पहले ही शहीद हो चुके हैं। सिराजुल हक ने आरोप लगाया कि पीपीपी, पीएमएल-एन और पीटीआई समेत ये पार्टियां अपने प्रोटोकॉल, भत्ताें, लग्जरी कारों और हवेलियों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

Exit mobile version