Spain की बहुमंजिला इमारतों में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत, 14 लापता

शहर की महापौर मारिया जोस कैताला ने कहा कि आग की अत्यधिक उष्मा के कारण आपातकर्मी संभावित जीवित लोगों की तलाश के लिए 14 मंजिला इमारत के अंदर नहीं घुस पा रहे हैं।

वेलेंशियाः स्पेन के पूर्वी शहर वेलेंशिया में एक आवासीय परिसर में आग लग जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी हैं। शहर की महापौर मारिया जोस कैताला ने कहा कि आग की अत्यधिक उष्मा के कारण आपातकर्मी संभावित जीवित लोगों की तलाश के लिए 14 मंजिला इमारत के अंदर नहीं घुस पा रहे हैं।दमकल कर्मी आग शुरू होने के 15 घंटे बाद भी इमारत के प्रभावित हिस्से को शीतल करने में जुटे हुए हैं।

महापौर ने कहा कि चार दमकल कर्मियों सहित 6 घायलों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आग बृहस्पतिवार शाम परिसर के एक हिस्से से शुरू हुई तथा बगल के एक और इमारत में भी फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकल र्किमयों ने बालकनी से दो लोगों को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए क्रेन का उपयोग किया। स्पेन सैन्य आपात इकाई के करीब 90 सैनिक और 40 दमकल वाहन घटनास्थल पर तैनात हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

- विज्ञापन -

Latest News