Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तुर्की के इंस्ताबुल में नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 29 मौत

अंकारा: तुर्की में इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में आग लगने से कम से कम 29 लोगों की मौत हुई है।

इस्तांबुल के गवर्नर दावुत गुल कार्यालय ने मंगलवार को बताया है कि शहर के बीचों बीच स्थित एक नाइट क्लब में मरम्मत के दौरान आग लग गई। इस आग में 29 लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति जख्मी हुआ है।

कार्यालय ने कहा कि आग में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। बयान में कहा गया, “आग में जख्मी एक व्यक्ति का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यह नाइट क्लब गेरेटेपे जिले में स्थित 16 मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित है। मीडिया में प्रसारित वीडियो में इमारत की ऊपरी मंजिल की खिड़कियों से आग की लपटें और घने धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

गवर्नर कार्यालय ने कहा कि आग स्थानीय समय से अनुसार 12:47 बजे लगी और घंटों की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इसमें कहा गया है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version