Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत, मस्क ने भी शेयर किया वीडियो

California Wildfires: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग ने अब भयानक रूप ले लिया है आपको बता दे कि ये आग अब धीरे धीरे आसपास के रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुकी है। इस भीषण आग की चपेट में आने से कई हजार लोगों के घर जलकर राख हो गए है। आग की भयानक लपटों को देखते हुए लोग अपने घरो को छोड़ने पर मजबूर है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस आग की चपेट में आने से पांच लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि, इन मौतों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर तक लॉस एंजिल्स काउंटी में 1.5 मिलियन ग्राहक बिना बिजली के थे। इससे पहले, मरने वालों की संख्या दो थी। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, एलए काउंटी के फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने कहा था कि ईटन फायर के कारण दो लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

आपको बता दे कि पैलिसेड्स फायर में 1,000 से ज़्यादा इमारतें जल गई हैं, जो लॉस एंजिल्स के इतिहास में सबसे विनाशकारी है। रिपोर्ट के अनुसार, 100,000 से ज़्यादा लोगों को अनिवार्य निकासी आदेशों के तहत रखा गया है।

मस्क ने भी शेयर किया खौफनाक वीडियो

एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया के एक्स पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग ने कितना भयानक रूप ले लिया है। ये वीडियो एक चलती कार से शूट किया गया है। वहीं इस वीडियो में जलते घर और आग की चपेट में आकर पूरी तरह से तबाह हो चुके घर दिख रहे हैं।

देखे LIVE VIDEO :

Exit mobile version