जेनेवा: उत्तरी गाजा पट्टी में इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के हमले के बाद कमाल अदवान अस्पताल में चिकित्सा सुविधा संचालन व्यवस्था बंद हो गयी है। इस हमले में अस्पताल के प्रमुख विभाग नष्ट हो गये थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कहा, “शुक्रवार को कमाल अदवान अस्पताल पर हुये हमले के कारण यहां से चिकित्सा सुविधा बंद कर दी गयी। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, हमले के दौरान कुछ प्रमुख विभाग बुरी तरह जलकर खाक हो गये।”