Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पेइचिंग के चिकित्सकों की सहायता में छिंगहाई में बढ़ा चिकित्सा स्तर

चीन के छिंगहाई प्रांत का यूशू प्रिफेक्चर छिंगहाई-तिब्बत पठार पर स्थित है, जिसकी समुद्र की सतह से औसत ऊंचाई 4,200 मीटर है। यूशू दूरस्थ क्षेत्र में स्थित है, इसलिए वहां पर चिकित्सा संसाधन कम है। वर्ष 2010 से पेइचिंग ने यूशू का प्रत्यक्ष समर्थन शुरू किया। पेइचिंग के अधिकाधिक चिकित्सक सहायता करने के लिए यूशू गए।

बताया जाता है कि वर्ष 2010 से पेइचिंग के बड़े अस्पतालों से आए 5 लाख से अधिक चिकित्सकों ने यूशू में रहने वाले चरवाहों का इलाज किया। पेइचिंग के चिकित्सकों की सहायता में यूशू जन अस्पताल में नवजात शिशु देखभाल केंद्र और नेत्र देखभाल केंद्र आदि 14 विभागों की स्थापना की गई, 6 नए वॉर्ड क्षेत्रों का निर्माण किया गया और 168 नए तकनीकों का प्रयोग शुरू किया गया। यूशू जन अस्पताल का चिकित्सा स्तर और सेवा क्षमता काफी हद तक उन्नत हुई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version