Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन और न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात

Meeting Between Foreign Ministers

Meeting Between Foreign Ministers : चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 26 फरवरी को पेइचिंग में न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान वांग यी ने कहा कि पिछले साल नवंबर में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लैक्सन की लीमा में हुई मुलाकात से दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा स्पष्ट हुई। चीन चाहता है कि दोनों देश अपने नेताओं के बीच बनी सहमति को ठोस रूप दें, परस्पर सहयोग की भावना को बनाए रखें और व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती से आगे बढ़ाएं। 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों को आपसी सम्मान बनाए रखते हुए, परस्पर लाभकारी सहयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए और संवाद को और अधिक मजबूत करना चाहिए। विंस्टन पीटर्स ने चीन को न्यूजीलैंड का एक महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि दोनों देश विभिन्न स्तरों पर संवाद और सहयोग को और गहरा करें। उन्होंने खास तौर पर अर्थव्यवस्था और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई और कहा कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों में भी दोनों देशों के बीच बेहतर समन्वय और संचार होना चाहिए।  

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version