Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मेटा कंपनी ने ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह में कोष के लिये दिया 10 लाख डालर का दान

वाशिंगटन: सोशल नेटवर्किंग कंपनी मेटा ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह कोष में 10 लाख डालर का दान देने की पुष्टि की है।

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह आगामी प्रशासन के लिए कंपनी के कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग के दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है। जुकरबर्ग और नव निर्वाचित राष्ट्रपति के रिश्तों विशेष रूप से चुनाव अभियान के दौरान उनके साथ उनके विवादास्पद संबंधों के मद्देनजर यह दान जुकरबर्ग के रूख में काफी बदलाव का प्रतीक है।

Exit mobile version