Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mexico: सिनालोआ राज्य में ¨हसा की लहर के बाद 30 नागरिक की हुई मौत

मेक्सिको सिटी: उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको के सिनालोआ राज्य में गत नौ सितंबर को ¨हसा की लहर के बाद से कम से कम 30 नागरिक मारे गए हैं। रक्षा मंत्री लुइस क्रेसेनियो सैंडोवाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर की नियमित दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री सैंडोवाल ने कहा कि संघीय सरकार ¨हसा को रोकने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत कर रही है।

¨हसा में दो सैनिकों की जान भी चली गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने आपराधिक संगठनों से जुड़े कम से कम 30 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और 115 आग्नेयास्त्र जब्त किए हैं। हाल ही में हुई ¨हसा की शुरुआत प्रतिद्वंद्वी ड्रग तस्करी समूहों के बीच झड़पों के बाद हुई। राष्ट्रपति ने कहा कि उनका प्रशासन लड़ाई को शांत करने और क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। उन्होंने मेक्सिको सिटी में नेशनल पैलेस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा,‘‘हम सिनालोआ में जो कुछ हो रहा है उस पर ध्यान दे रहे हैं।‘‘

Exit mobile version